दिल्ली. निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान औऱ मिजोरम में विधानसभा चुनाव नवंबर में होने की संभावना है. नवंबर के आखिरी हफ्ते में चुनाव कराए जाने को लेकर निर्वाचन आयोग तैयारी कर रहा है. इसके लिए आचार संहिता अक्टूबर के पहले हफ्ते लग जाएगी.

जानकारों के मुताबिक नवंबर के पहले हफ्ते में दीपावली आ रही है. पार्टियों की इच्छा है कि लोग दीपावली मनाने के बाद आराम से चुनाव में भाग ले सकें इसलिए नवंबर का आखिरी हफ्ता उनके लिए काफी मुफीद है. ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव आयोग मध्य प्रदेश में एक ही चरण में चुनाव निपटाएगा जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.

गौरतलब है कि पिछली बार 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में मध्य प्रदेश में 4 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी किया था जबकि एक नवंबर को नोटीफिकेशन जारी हुआ था और 25 नवंबर के चुनाव हुए थे. ठीक उसी तरह इस बार भी नवंबर के तीसरे या फिर चौथे हफ्ते में चुनाव हो सकता है.

निर्वाचन आयोग के सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. जिसके बाद नामांकन भरने का काम भी शुरु हो जाएगा. मध्य प्रदेश में जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 17  सितंबर से अपने चुनावकार्यक्रम की शुरुआत करेंगे वहीं भाजपा 25 सितंबर से अपना चुनाव कार्यक्रम शुरु करेगी. वैसे आज से मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत छत्तीसगढ़ के दो दिनी दौरे पर राज्य की राजधानी रायपुर में सुबह 8 बजे पहुंच रहे हैं. यहां वे दो दिन राज्य की विभिन्न पार्टियों के नेताओं और अधिकारियों से मीटिंग कर राज्य में चुनाव कराए जाने की तारीखों पर उनकी मंशा जानेंगे व प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा तो नवंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते में छत्तीसगढ़ में चुनाव होंगे और हर हालत में अक्टूबर के पहले हफ्ते से आचार संहिता लागू हो जाएगी.