रायपुर। मुख्यमंत्री के काफिले में अब काले रंग की नई चमचमाती टोयोटा फॉर्च्यूनर नजर आएंगी. रमन सरकार में खरीदी गई मित्सुबिसी पजेरो को सुरक्षा कारणों से काफिले से हटाया जा रहा है. पुरानी गाड़ियां करीब पांच साल चल चुकी हैं. सुरक्षा के लिहाज से भी इन गाड़ियों को बदलना जरूरी हो गया था. नई गाड़ियों की खरीदी के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई थी. कमेटी ने कई अलग-अलग कंपनियों के कोटेशन बुलाए थे. कमेटी की ओर से टोयोटा फॉर्च्यूनर पसंद की गई.

एडवांस तकनीक से लैस हैं गाड़ियां

कमेटी के अप्रूवल के बाद काफिले के लिए 14 नई गाड़ियां खरीदी गई है, जिनमें से चार बुलेटप्रूफ बनाई गई है. नई गाड़ियां एडवांस तकनीक से लैस हैं. बताते हैं कि स्पीड मॉनिटरिंग से लेकर लाइव लोकेशन को भी ट्रैक किया जा सकता है. अब नई गाड़ियां आ गई है, तो जाहिर मुख्यमंत्री का चुनावी दौरा भी इन्हीं गाड़ियों से होगा. रमन सरकार के दौरान जब मित्सुबिसी पजेरो खरीदी गई थी, तब गाड़ियों का नंबर 0004 रखा गया था.

सत्ता की चौथी पारी पर गच्चा

राजनीतिक पंडितों ने यह कहकर माहौल बना दिया था कि सत्ता की चौथी पारी खेलने के इरादे से 0004 नंबर लिया गया है. मगर न्यूमेरोलॉजिस्ट (अंकगणितीय ज्योतिष) की गणना धरी की धरी रह गई. रमन सरकार सत्ता से बाहर हो गई. बहरहाल अब सुनाई पड़ रहा है कि काफिले की नई गाड़ियों के लिए नंबर की सीरीज ऐसी रखी जा रही है, जिसमें ’23’ आता हो.

राज्य में 2023 में चुनाव होने हैं. मुमकिन है कि इस बार भी किसी ज्योतिष ने यह नंबर सुझाया हो. अंकगणितीय ज्योतिष के मुताबिक 2 और 3 का मूलांक 5 होता है. मूलांक 5 का स्वामी बुध ग्रह है. बुध ग्रह को सभी ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. मूलांक पांच के प्रभाव से व्यक्ति हर वक्त बली होता है. बुद्धिमानी और चतुराई भी कूट-कूट कर भरी होती है.

जीवन में कामयाबी मिलती जाती है. मूलांक में अगर सीजी 02 के 2 को जोड़ दिया जाए, तो गाड़ी के नंबर का कुल मूलांक 7 हो जाता है. मूलांक 7 का स्वामी ग्रह केतु है. मूलांक 7 के प्रभाव वाला व्यक्ति अच्छा वक्ता होता है. अपने तर्कों के पक्ष में जनमत को लामबंद करने की योग्यता रखता है.

विरोधियों को भी उनकी बातों से सहमत होना पड़ता है. राजनीतिक गलियारों में गाड़ी का यह नंबर चर्चा में खूब छाया हुआ है, लोग इंतजार में बैठे हैं कि कब चुनाव हो और नतीजे आए. चर्चा में यह भी सुना जा रहा है कि कहीं यह काफिला ’23’ की जीत का सारथी तो नहीं बनेगा?

‘CG 02 BB 0023’ में छुपे हैं कई रहस्य ?

मुख्यमंत्री भूपेश के काफिले में ‘CG 02 BB 0023′ में कई सारे रहस्य हैं, जिसमें CG मतलब छत्तीसगढ़. 02 का अर्थ है सरकारी गाड़ी. BB का मतलब BHUPESH BAGHEL है. वहीं ’23’ का मतलब, सीएम के बर्थ डेट है. भूपेश बघेल का जन्मदिन 23 अगस्त 1961 है, जिसमें से बर्थडे की तारीख को लेकर गाड़ी की नंबर निकाली गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus