पटियाला: मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehndi Arres) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सिंगर को पटियाला पुलिस ने गुरुवार को ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले में गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पटियाला कोर्ट ने उनकी दो साल की सजा को बरकरार रखते हुए यह फैसला दिया है.
बता दें कि साल 2003 में दलेर के खिलाफ कबूतरबाजी के मामले में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में निचली अदालत ने सिंगर को 2 साल कैद की सजा सुनाई थी. वहीं इस मामले के खिलाफ दलेर ने अपने वकील के जरिए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कोर्ट में याचिका दायर की थी.
क्या मामला है ?
यह मामला 15 साल पुराना है जिसमें गुरुवार (14 जुलाई) को अंतिम फैसला आया है. दलेर और उसके भाई शमशेर पर अवैध रूप से लोगों को विदेश भेजने और मोटी रकम लेने का आरोप है. इस मामले में दलेर मेहंदी और उसके भाई के खिलाफ कुल 31 मामले दर्ज किए गए थे.
अमेरिका में इसका पहला मामला साल 2003 में दर्ज किया गया था, क्योंकि दलेर और उनके भाई ने ज्यादातर लोगों के अमेरिका के टिकट काट दिए थे. दलेर के वर्क फ्रंट की बात करें तो गायक अभी भी बॉलीवुड फिल्मों में गाने गा रहे थे.
पंजाबी गानों के अलावा, दलेर ने मेगा ब्लॉक बस्टर फिल्म बाहुबली के लिए ‘जियो रे बाहुबली’ गाना गाया. दलेर ने साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म अतरंगी रे का गाना ‘गरदा’, फिल्म ‘हम दो हमारे दो’ (2021) का गाना ‘रौला पे गया’ और फिल्म ‘छलांग’ (2020) का गाना ‘ले छप’ गाया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक