हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल प्रबंधन द्वारा आईसीयू में भर्ती मरीजों को आनन-फानन में अन्य वार्डों में शिफ्ट कराया गया। ऊपर वाले का लाख शुक्र है कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं आग लगने का कारण बिजली तारों में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। मरीजों को अन्य वार्ड में शिफ्ट कराने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली। वहीं अस्पताल में आग लगने की खबर से अन्य वार्डो में भर्ती मरीजों की सांसे भी अटकी रही। वार्डो में भर्ती मरीजों के परिजन अस्पताल के बाहर निकल गए थे।

1Year Of corona Vaccine Drive: सीएम ने किया टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण, कहा- एमपी में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 10 करोड़ 30 लाख के पार, पीएम का जताया आभार

जानकारी के अनुसार इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र के मेदांता अस्पताल में फोर्त फ्लोर (चौथी मंजिल) में शार्ट सर्किट से आग लग गई। अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने के बाद मरीजों को दूसरे आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया। आग लगते ही अस्पताल में भगदड़ मच गई।

इसे भी पढ़ेः चिट फंड कंपनी श्रद्धा सबूरी का मामलाः मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव पर कसेगा कानूनी शिकंजा, आरोपी बनाने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई अर्जी, कंपनी के डारेक्टर हैं अभिषेक

लोगों अपने सुविधा के अनुसार अस्पताल से बाहर निकलने लगे। बताया जाता है कि आगजनी के दौरान आईसीयू वार्ड में 10 मरीज भर्ती थे। अच्छी बात ये है कि इस आगजनी से कोई जान हानि नहीं हुई है। समाचार के लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus