इनकम टैक्स (Income Tax Raid) की टीम ने सोमवार को एक बड़े बिल्डर के करीब 45 से ज्यादा ठिकानों में छापा मारा है. सूत्रों के मुताबिक, यह छापा यहां अनएकाउंटेड ट्रांजैक्शन और कैश में लेनदेन के इनपुट मिलने के बाद डाला गया है. इनकम टैक्स की यह रेड चंडीगढ़ यूनिट ने की है.
वहीं इसका लाजिस्टिक नोएडा यूनिट की तरफ से दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक ये कार्रवाई ओमेक्स बिल्डर (Omaxe Builder) के दिल्ली और हरियाण स्थित कॉरपोरेट ऑफिसों पर की गई है.
ये रेड में दिल्ली-एनसीआर के 27 ठिकाने हैं. इसके अलावा लखनऊ और चंडीगढ़ में भी सर्च की जा रही है. बताया गया कि नोएडा में भी एक या दो स्थान हो सकते हैं.
सूत्र बताते है कि इस कार्रवाई में आयकर विभाग के करीब 250 अधिकारी इन टीमों में शामिल हैं. दिल्ली की एक टीम नोएडा में पहले भी ऐसी कार्रवाई कर चुकी है.
हालांकि ये प्रारंभिक जानकारी है. यहां से आयकर विभाग को बड़ी मात्रा में करोड़ों रुपए टैक्स चोरी का खुलासा और कई करोड़ रुपए कैश मिलने की उम्मीद है.