रायपुर। छत्तीसगढ़ में बड़ी तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है. अब एक जूनियर डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गई है. जो डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाई गई है, वह बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में कार्यरत है. बताया जा रहा है कि डॉक्टर सिम्स के कोविड वार्ड में कार्यरत थी. कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए अस्पताल या वार्ड में ड्यूटी करने वाले किसी डॉक्टर को कोरोना होना का यह प्रदेश का पहला मामला है.
इसके अलावा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में भी एक नया कोरोना पॉजीटिव मरीज मिला है. इन दोनों मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 152 हो गई है. वही प्रदेश में अब तक 216 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिनमें 64 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. शनिवार को प्रदेश में सर्वाधिक 44 मरीज सामने आए हैं.