नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश में गुरुवार को प्रापर्टी डीलर के बेटे के सनसनीखेज अपहरण मामला को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने अपहरकर्ताओं से चंगुल से बच्चे को छुड़ा लिया है। बच्चे को पाकर खुशी से मां-बाप के आंसू छलक गए, वहीं पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।
जानकारी के अनुसार बालाघाट के वारासिवनी से अगवा बच्चे को भरवेली थाना क्षेत्र में नकाबपोश बदमाश छोड़कर भाग गए। मासूम दक्ष गौतम मां की गोद में वापस लौट आया है। युनूस और प्रियंका की सजगता से 5 घंटे के बाद 7 वर्षीय अपहृत बालक दक्ष सकुशल मिल गया है।
इसे भी पढ़ेंः7 साल के बच्चे का दिनदहाड़े अपहरण: घर के बाहर खेल रहा था प्रॉपर्टी डीलर का बेटा, दो नकाबपोश आए और बाइक पर जबरन बैठाकर ले गए, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
वारासिवनी के मिश्रा नगर से बाइक सवार दो युवकों द्वारा खेलते समय उसका अपहरण कर लिया था। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में मीडिया को यह जानकारी दी।
Read More: अजब प्रेम की गजब कहानीः उत्तराखंड की युवती को एमपी के युवक से ऑनलाइन गेम खेलते -खेलते हुआ प्यार, फिर दोनों ने कर ली शादी, पुलिस लौटी बैरंग
मामला वारासिवनी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 मिश्रा कॉलोनी का है, जहां 7 वर्षीय बालक दक्ष पिता ईश्वरी गौतम अन्य तीन-चार बच्चों के साथ शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान दो अज्ञात नकाबपोश युवक बाइक में सवार होकर आए और दक्ष को किडनैप कर फरार हो गए थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक