रायपुर – राज्य शासन ने लॉक डाउन के दौरान बंद किए गए शराब दुकानों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है । आबकारी विभाग ने इसके लिए 4 वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति बनाई है,जो शराब दुकान खोलने से लेकर सोशल डिस्पेंसिंग के अनुरूप इसके वितरण का नियम निर्धारित करेगी.

शराब दुकान शुरू किए जाने के संबंध में शासन का तर्क है कि हाल ही में शराब के विकल्प के रूप में स्प्रिट का सेवन करने के बाद 2 लोगों की मौत से यह बात सामने आई है कि लोग शराब नहीं मिलने के कारण आत्मघाती कदम उठा रहे हैं । साथ ही यह भी कहा गया है कि कुछ स्थानों पर शराब नहीं मिलने के कारण आत्महत्या की कोशिशें भी हुई है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स को आधार बनाकर यह कहा गया है कि कई स्थानों पर शराब दुकानों में चोरियां भी हो रही हैं ।इन तमाम बातों को मद्देनजर रखते हुए राज्य शासन ने जल्द शराब दुकान शुरू खोलने के संकेत दिए हैं।

यह है आदेश की कॉपी