बाड़मेर। राजस्‍थान के जिला बाड़मेर स्थित भुटारिया गांव के पास बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पर वायुसेना का एक मिग 21 विमान क्रैश हो गया. जानकारी के अनुसार मिग को उड़ा रहे पायलट सुरक्षित हैं और किसी भी तरह कि अन्य जान हानि होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है.

हादसे की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं वायुसेना के भी अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि मिग अपनी रुटीन उड़ान पर था और इसी दौरान ये हादसा हो गया.

जानकारी के मुताबिक जिले से 35 किलोमीटर दूर मातासर गांव में शाम करीब 5 बजे वायु सेना का यह लड़ाकू विमान मिग क्रैश हो गया है. घटना के बाद उत्तरलाई से वायु सेना के अधिकारियों सहित कई अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं. वहीं गांव वालों की ओर से आग बुझाने के लिए पानी के टैंकर भी डलवाए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक विमान जहां क्रैश हुआ वहां पर कुछ घास-फूस की बनी झोपड़ियां भी थीं. विमान के गिरने और दूर तक घिसटने के चलते इन मकानों में आग लग गई. हालांकि इस दौरान जान हानि की कोई खबर नहीं है.

अब से करीब तीन महीने पहले भी भारतीय वायुसेना का एक मिग 21 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. पंजाब के मोगा के कस्बा बाघापुराना में फाइटर जेट मिग 21 क्रैश हुआ था. इस हादसे में पायलट की मौत हो गई थी. मिग 21 से राजस्थान के सूरतगढ़ से हलवारा ओर हलवारा से सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी थी. इस दौरान बाघापुराना के पास लंगियाना खुर्द गांव में यह विमान क्रैश हो गया था.

Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea…

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक