हेमंत शर्मा, इंदौर। आरटीओ में चल रही दलाली की सच्चाई दिखाने की कीमत न्यूज़ 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम को चुकानी पड़ रही है। दलालों के गुर्गों ने टीम पर जानलेवा हमला कर दिया है। रिपोर्टर हेमंत शर्मा और कैमरामैन राजा शर्मा को बंधक बना लिया गया है।

पहले धमकाया गया, फिर मारपीट की गई

दरअसल न्यूज़ 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम की संयुक्त टीम आरटीओ में वाहन रजिस्ट्रेशन और फिटनेस के नाम पर हो रही खुलेआम दलाली की स्टिंग कर रही थी। जैसे ही कैमरा ऑन हुआ और दलालों की पोल खुलने लगी, वहाँ मौजूद दलालों ने अपने आधा सैकड़ा से ज्यादा गुर्गों को बुला लिया। रिपोर्टर हेमंत शर्मा और कैमरामैन राजा शर्मा को पहले धमकाया गया, फिर मारपीट की गई। उनके कैमरे, माइक और मोबाइल छीन लिए गए। इसके बाद दोनों को बंधक बना लिया गया।

इंदौर आरटीओ में Lalluram.com का स्टिंग: भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी, सच देखकर आपकी रूह कांप जाएगी, किस तरह ARTO और बाबू करोड़पति बने

दलाली का ये पूरा नेटवर्क महीनों से सक्रिय

बता दें कि आरटीओ दलाली का ये पूरा नेटवर्क महीनों से सक्रिय था। न्यूज़ 24 और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पिछले कई दिनों से इसकी पड़ताल कर रही थी। स्टिंग में साफ़ तौर पर दिख रहा था कि बिना दलाल के एक भी गाड़ी का काम नहीं हो रहा। दलाल खुलेआम 15 से 25 हजार रुपये तक वसूल रहे थे।

आरटीओ की लापरवाही और मिलीभगत बेनकाबः आयुक्त का आदेश ठंडे बस्ते में, 15 साल पुराने बस श्रेणी के वाहन दौड़ रहे, RTO में भ्रष्टाचार का ‘काला कारोबार’ जारी

क्या प्रशासन की मिलीभगत है?

सवाल ये है कि आखिर आरटीओ जैसी सरकारी जगह पर दलालों की ऐसी हिम्मत कैसे हो गई कि वो मीडिया की टीम पर ही हमला कर दें और उन्हें बंधक बना लें? क्या प्रशासन की मिलीभगत है? पुलिस की मौजूदगी में भी दलालों के हौसले क्यों बुलंद हैं?

Exclusive: इंदौर में धड़ल्ले से बिक रही दिल्ली की गाड़ियां, फर्जी तरीके से ट्रांसफर हो रहे नाम, कार ब्लास्ट के बाद उठे बड़े सवाल, सेटिंग में बिक गए ऑटो डीलर?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H