Big Breaking News: रायपुर. भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए उम्मीदवार का चयन कर लिया है. आखरी वक्त में यदि कोई फेरबदल न हुआ तो पूर्व सांसद सुनील सोनी (Sunil Soni) ही यहां से अधिकृत प्रत्याशी होंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक रायपुर से लेकर दिल्ली में हुई गहन विचार-विमर्श के बाद सुनील सोनी के नाम पर ही सहमति बनाने की खबर है. (Raipur City South Assembly constituency)

कहा जा सकता है कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पसंद को पार्टी ने प्राथमिकता दी है. बता दें कि यहां 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. वहीं नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है.

ये थे रायपुर दक्षिण से टिकट के प्रमुख दावेदार (Raipur City South Assembly constituency)

  • नंदन जैन- प्रदेश कोषाध्यक्ष हैं. संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं.
  •   नरेश गुप्ता- प्रदेश कार्यालय प्रभारी हैं. संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं.
  •     केदार गुप्ता- पार्टी के तेज-तर्रार प्रवक्ता है. पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. पूर्व में ग्रामीण और उत्तर सीट से भी दावेदारी कर चुके हैं.
  •   संजय श्रीवास्तव- प्रदेश महामंत्री हैं. निगम सभापति और आरडीए अध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं. उत्तर सीट से भी प्रबल दावेदारी कर चुके हैं.
  •    अमित साहू- प्रदेश प्रवक्ता हैं. भाजयुमो के अध्यक्ष रह चुके हैं. पश्चिम और ग्रामीण सीट से दावेदारी कर चुके हैं. ओबीसी वर्ग में साहू समाज से आते हैं.
  •     अनुराग अग्रवाल- प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी हैं.
  •     मृत्युंजय दुबे, कई बार के पार्षद हैं. महापौर का चुनाव लड़ चुके हैं.
  •     मीनल चौबे, निगम में नेता-प्रतिपक्ष हैं. पश्चिम सीट से दावेदारी कर चुकी हैं.
  • इसके अलावा उज्जवल दीपक और सांसद बृजमोहन के करीबी मनोज शुक्ला भी दावेदार के रूप में शामिल है.