Big Breaking News: प्रतीक चौहान. रायपुर से रवाना हुई एक ट्रेन नागपुर रेल मंडल में कलमना रेलवे स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गए है. वहीं रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कलमना ईस्ट यार्ड मार्केट गेट के पहले गाड़ी संख्या 18029 डाउन कुर्ला एक्सप्रेस समय करीब 13.55 को कोच नंबर WR 004136/AB (VP) एवं कोच नंबर SE 118224 (S-2) पटरी से उतर गई.  हालांकि अच्छी बात ये है कि इस हादसे में किसी भी यात्री को अब तक कोई गंभीर चोट लगने की खबर नहीं है.

मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त ट्रेन में कई यात्री सवार थे. इनमें बच्चों और महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा थी. दोपहर का समय होने के कारण कुछ देर पहले ही यात्री खाना खाकर बैठे ही थे कि यह हादसा हो गया. जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. यात्री दहशत में आ गए.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक नागपुर के निकट कलमना स्टेशन के पास ट्रेन (18029) सीएसएमटी शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा उस वक्त हुआ, जब ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा और ट्रेन को पटरी पर लाने का काम शुरू किया. शाम तक स्थिति पर काबू पा लिया गया और ट्रेन को पटरी पर लाया गया. फिलहाल रेलवे ने इस घटना की वजह जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं. यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना रेल सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है.