जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। बोल्डर से लदा एक ट्रक, कार और सवारी वाहन मैजिक पर पलट गया। इस हादसे में 13 की मौत हो गई वहीं कई घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के पीछे ओव्हर लोडिंग को वजह बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रक ओव्हर लोड था जिसकी वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। जिसकी चपेट में उसके बाजू में चल रहे मैजिक वैन और कार आ गई।