सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. आखिरकार प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पिछले कुछ दिनों से उन पर गंभीर आरोप लग रहा था. इस्तीफे को लेकर दबाव बढ़ गया था. हालांकि, पहले उन्होंने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था. लेकिन अब प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि अब तक 41 मंत्री इस्तीफा दे चुके थे. तब से उनके ऊपर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया था.
स्काई न्यूज के मुताबिक ताजा खबर यह है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस्तीफा दे दिया है. बोरिस जॉनसन के खिलाफ उनकी अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी में बगावत हो गई थी. अब तक 41 मंत्री इस्तीफा दे चुके थे. तब से उनके ऊपर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया था. विपक्षी लेबर पार्टी भी उनसे इस्तीफा मांग रही थी. ब्रिटिश पीएम पद से इस्तीफा देने के बावजूद बोरिस जॉनसन तब तक पद पर बने रहेंगे, जब तक नया प्रधानमंत्री नहीं चुन लिया जाता.
इसे भी पढ़ें – पुलिस वालों की गुंडई : टिकट मांगने पर पुलिसकर्मियों ने TTE को बेरहमी से पीटा, महिलाओं ने टीटीई को छुड़ाया
बीबीसी के मुताबिक अक्टूबर में नया प्रधानमंत्री चुना जाएगा, तब तक बोरिस जॉनसन पद पर बने रहेंगे. बोरिस जॉनसन की कुर्सी पर संकट वित्त मंत्री ऋषि सुनक के इस्तीफे से शुरू हुआ था. उन्होंने 5 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके कुछ देर बाद ही स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने भी इस्तीफा दे दिया था. अब तक चार कैबिनेट मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें ऋषि सुनक और साजिद जाविद के अलावा साइमन हार्ट और ब्रैंडन लुईस ने भी इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री बोरिस पर एक सेक्स स्कैंडल को लेकर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक