हेमंत शर्मा, इंदौर। 70 करोड़ के एमडीएमए ड्रग्स मामले में अब तक 56 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मुंबई से गिरफ्तार सम्राट याग्निक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब इस मामले में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों से पूछताछ कर सकती है।
ड्रग मामले में मुंबई से गिरफ्तार सम्राट याग्निक से पूछताछ में इंदौर पुलिस को कई बड़ी जानकारियां मिली है। पूछताछ में दिल्ली और मुंबई के बड़े ड्रग सप्लायरों की जानकारी इंदौर पुलिस के हाथ लगी है।
ड्रग्स तस्कर सम्राट पबों में जाकर युवाओं को बनाता था निशाना, VIDEO में हुआ खुलासा, आरोपी का बालीवुड से है नाता
वहीं सम्राट के मोबाइल ने भी कई बड़े राज खोले हैं। सूत्रों के मुताबिक आरोपी सम्राट ने बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के साथ ड्रग लेना कुबूल किया था। वहीं संजय दत्त के अलावा सम्राट के गुलशन ग्रोवर, गायक मीका सहित कई बड़े फिल्मी सितारों से भी संबंध की जानकारी सामने आई है।
एक्टिंग के लिए दिया ऑडिशन, फेल होने पर बन गया ड्रग्स सप्लायर, उज्बेकिस्तान की युवतियां गुप्तांग में छुपाकर लाती थी ड्रग्स
अब तक इस पूरे मामले में 56 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने मीडिया से चर्चा में बताया कि 8 मार्च तक सम्राट पुलिस रिमांड पर है। इससे लगातार पूछताछ की जा रही है, पूछताछ में सम्राट पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा है। लेकिन सम्राट के मोबाइल से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। कई कनेक्शन ड्रग सप्लायरों से सम्राट के मिले हैं जिनकी तलाश मैं पुलिस ने दिल्ली और मुंबई में छापेमारी कार्रवाई की है। वहीं सम्राट से जुड़ी फिल्मी हस्तियों को भी पुलिस पूछताछ के लिए इंदौर बुला सकती है।