शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस आरआई (RI) दीपक पाटिल को क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक (heart attack while playing cricket) आया। साथ में खेल रहे साथी पुलिसकर्मियों ने सीपीआर (CPR) देकर तुरंत निजी हॉस्पिटल (private hospital) पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर (his condition is out of danger) बताई गई है।

Read More: MP मॉर्निंग न्यूजः सीएम शिवराज आज नर्मदा महोत्सव में होंगे शामिल, अतिथि विद्वान का विरोध प्रदर्शन, तंजानिया का प्रतिनिधि मंडल आज आएगा, कई जिलों में घना कोहरे के साथ बारिश का अलर्ट

जानकारी के अनुसार रविवार अवकाश के दिन ओल्ड कैंंपियन ग्राउंड में आरआई (RI) दीपक पाटिल क्रिकेट खेल रहे थे। जिस वक्त अटैक आया उस वक्त दीपक पाटिल गेंद फेंक रहे थे। साथ में खेल रहे पुलिसकर्मियों ने तत्काल मैदान पर ही सीपीआर दिया। इसके बाद अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर, आईजी इरशाद वाली हॉस्पिटल पहुंचे और हालचाल जाना। अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन को समुचित उपचार के निर्देश भी दिए। डॉक्टरों ने बताया कि समय पर सीपीआर मिलने से गंभीर खतरा टल गया। समय पर सीपीआर नहीं मिलने से कुछ भी अनहोनी घटना हो सकती थी।

Read More: Big Breaking: MP में दिल दहलाने वाली वारदात, पत्नी को गोली मारकर व्यापारी ने उतारा मौत के घाट, उसी बंदूक से खुद को भी उड़ाया, दोनों की मौत

बता दें कि हाल के दिनों में काम के दौरान, जिम में कसरत करते और खेलते समय हार्ट अटैक आने की घटनाएं बढ़ गई है। हाल ही में कई बड़ी हस्तियों के साथ ऐसा वाकया हो चुका है। एमपी के इंदौर शहर में हाल ही एक व्यापारी की जिम में अटैक आने से मौत हो गई थी। वहीं जाने माने कामेडियन राजू श्रीवास्तव को भी जिम में कसरत करते वक्त अटैक आया था। उसे भी तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां कई दिनों तक उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus