शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में सोते समय एक के बाद एक चौकीदारों की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारे की गिरफ्तारी से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। लगातार हत्या की वारदात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी। वहीं वारदात को लेकर लोगों में भी भय व्याप्त था।

जानकारी के अनुसार सागर जिले का रहने वाला सरफिरा हत्यारा भोपाल से गिरफ्तार हुआ है। हत्यारा बाहर सोने वाले चौकीदारों को मौत के घाट उतारता था। अब-तक उसने चार चौकीदारों की सिर फोड़कर हत्या की वारदात को अंजाम दे चुका था। आरोपी का नाम शिव प्रसाद और सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र के कैंकरा गांव का निवासी है। आरोपी की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को बधाई दी है।

बताया जाता है कि आरोपी शिव प्रसाद फेमस होने के लिए हत्या करता था। सूत्र बताते हैं कि आरोपी फिल्म केजीएफ से प्रेरित था। भविष्य में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने की प्लानिंग थी। सीरियल किलर के तार पुणे की हत्या से भी जुड़ रहे हैं। पुलिस सीरियल किलर से पूछताछ कर रही है। वे फर्राटेदार अंग्रेजी भी बोलता है। सीरियल किलर सिक्योरिटी गार्डों को मारने के मिशन पर था। सोते हुए गार्डों को निशाना बनाता था। आरोपी मोबाइल चोरी और पैसे के लिए हत्या की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। उसने सागर जिले और भोपाल में हत्याएं की है। सीसीटीवी (CCTV) और मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी पहचान हुई है। आरोपी ने बैरागढ़ में गोरा जी मार्बल दुकान के चौकीदार की हत्या की थी। मृतक के मोबाइल ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचाया है।

Read More:एक के बाद एक 4 चौकीदार की हत्याः सभी का एक ही तरीके से मर्डर, समय भी एक, हत्यारा रात में आया और सो रहे चौकीदार के सिर पर वार कर मौत की नींद सुलाकर आराम से चलते बना, पुलिस ने स्कैच जारी किया, पढ़िए ये मर्डर मिस्ट्री

कल रात हुई चौकीदार की हत्या का लाइव सीसीटीवी आया सामने है। हत्या की वारदात का सीसीटीवी सामने आया है। आरोपी सीसीटीवी में निर्मम हत्या करता दिख रहा है। सीरियल किलर भोपाल में सोते हुए चौकीदार की हत्या करते हुए नजर आ रहा है। चौकीदार की हत्या के बाद सीरियल किलर चौकीदार की लाश के पास बेख़ौफ़ होकर बैठा रहा। खजूरी थाना अंतर्गत सीरियल किलर ने घटना को दिया अंजाम। सीरियल किलर सागर में 4, भोपाल में 1 और पुणे में 1 चौकीदार की हत्या कर चुका है। अभी तक किलर सोते हुए 6 चौकीदार को उतार चुका है मौत के घाट।

सीरियल किलर मामले में सीएम शिवराज ने पुलिस को दी बधाई। उन्होंने टि्वटर पर लिखा कि- सागर पुलिस ने इस खतरनाक अपराधी को पकड़कर सुरक्षित मध्यप्रदेश के संकल्प की सिद्धि की दिशा में एक और सफलता प्राप्त की है। इस सफलता के लिए सागर पुलिस का अभिनंदन करता हूं और बधाई देता हूं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus