Parliament membership of Rahul Gandhi restored : वायनाड सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी गई है. लोकसभा सचिवालय के अधिसूचना जारी करने के साथ राहुल गांधी की लोकसभा में फिर से इंट्री का रास्ता साफ हो गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वे वर्तमान मानसून सत्र में हिस्सा लेंगे.
बता दें कि मोदी सरनेम केस में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई थी, जिससे उनकी संसद सदस्यता चली गई थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सजा पर रोक लगाई है.
लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर राहुल गांधी की सांसदी फिर से बहाल कर दी है. वायनाड से सांसद राहुल की लोकसभा सदस्यता मार्च 2023 में खत्म कर दी गई थी. उन्हें मोदी सरनेम मामले में दोषी ठहराया गया था और मामले में दो साल की सजा सुनाई गई थी. जिसकी वजह से संसद से उनकी सदस्यता निलंबित कर दी गई थी. वहीं मोदी सरनेम केस में 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाने का फैसला सुनाया. जिसके बाद उन्हें सोमवार को वापस संसद सदस्यता दी गई है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें