इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. कॉमेडियन Raju Shrivastav का निधन हो गया है. 42 दिनों पहले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS hospital in Delhi) में भर्ती कराया गया था. वहीं अब खबर मिल रही है कि उनका एम्स अस्पताल (AIIMS hospital in Delhi) में ही उनका निधन हो गया है.
बता दें कि उनको 41 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें ठीक से होश नहीं आया था. बीच में कुछ बार उनकी बेसुधी टूटी थी लेकिन वे सुध में नहीं थे. 10 अगस्त को उन्हें जिम में वर्क आउट करते समय स्ट्रोक आया था. उन्हें दिल्ली के एम्स में दाखिल कराया गया लेकिन 40 दिनों के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया.
AIIMS में राजू की एंजियोप्लास्टी की गई थी, जिसमें हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज मिला था. राजू के परिवार में उनकी पत्नी शिखा, बेटी अंतरा, बेटा आयुष्मान, बडे़ भाई सीपी श्रीवास्तव, छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव, भतीजे मयंक और मृदुल हैं.
इसे भी पढ़ें – कैजुअल लुक में काफी स्टाइलिश दिख रहीं Disha Patani, सामने आई Latest Photos …
इसे भी पढ़ें – दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री और अन्य के खिलाफ की कार्रवाई, इस मामले में कोई भी नहीं हुआ था कोर्ट में पेश …
ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय हुआ था चेस्ट पेन
राजू ने 2014 में BJP जॉइन किया थी. वे काम के सिलसिले में दिल्ली पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. वह दिल्ली के साउथ एक्स के कल्ट जिम में 10 अगस्त को सुबह वर्क आउट कर रहे थे. इस दौरान ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर गए थे. इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. राजू हमेशा अपनी फिटनेस पर ध्यान रखते थे और वह फिट और फाइन थे. 31 जुलाई तक वो लगातार शोज कर रहे थे, उनके आगे कई शहरों में शोज भी लाइन अप थे.
बिग बी ने राजू के लिए भेजा था संदेश
अमिताभ बच्चन यानी बिग बी ने राजू श्रीवास्तव को खास ऑडियो संदेश भेजा था. इसमें अमिताभ कह रहे हैं- राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम करना है. अब उठ जाओ… हम सबको हंसना सिखाते रहो.” राजू को ये रिकॉर्डिंग सुनाई गई थी.