सरगुजा। कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के फलोअप गार्ड के साथ हुए विवाद मामले में लुंड्रा जनपद उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंह (सचिन बाबा) को जमानत मिल गई है.

मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि न्याय दिवस के दिन मुझे न्याय मिला है. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के परिवार से सचिन सिंह देव हैं. सचिन सिंहदेव ने कहा कि यह सोची समझी साजिश थी, जिसमें मुझे फंसाया गया.

बता दें कि विधायक कांग्रेस विधायक  बृहस्पत सिंह के काफिले पर 24 जुलाई की रात हमला हुआ था. जिसके बाद 25 जुलाई को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर मंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि मुझे जान का खतरा है. मुझ पर हमले के पीछे मंत्री टीएस सिंहदेव का हाथ है. महाराजा हैं मेरी हत्या करा सकते हैं. हत्या कराने से अगर सिंहदेव मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो उन्हें ये पद मुबारक़ हो. मंत्री सिंहदेव कांग्रेस विधायकों का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा था कि ऐसे मंत्री को पद पर रहने का अधिकार नहीं है. हालांकि विधायक की बैठक के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव और विधायक बृहस्पत सिंह एक साथ नजर आए थे.