शब्बीर अहमद, भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच मध्य प्रदेश में बंद स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे। 11 वीं और 12 वीं की क्लास इस महीने के आखरी सप्ताह में शुरु हो सकती है। तीसरी लहर की आशंकों को देखते हुए ऐहतियातन 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल शुरु किये जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके संकेत दिये हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्कूल कई दिन से बंद हैं, तीसरी लहर आएगी या नहीं पता नहीं लेकिन बच्चे घर पर बैठे-बैठे कुंठित हो गए हैं। हमको लगता है 11वीं 12 वीं की क्लास 25-26 जुलाई से 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल खोलेंगे। 15 अगस्त तक देखेंगे सब कुछ ठीक रहा तो आगे नीचे की क्लास खोलेंगे। पहले 11 वीं, 12 वीं और कॉलेज खोलेंगे।
मुख्यमंत्री संघ के अनुषांगिक संगठन विद्या भारती के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण में पहुंचे थे। कार्यक्रम में संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, कृषि मंत्री कमल पटेल, शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें ः 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे देख सकते हैं मोबाइल पर भी परिणाम
देखिये वीडियो:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक