रायपुर. कांग्रेस सम्मेलन के दूसरे दिन पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए भरे मंच में भावुक हो गईं. उनके भाषण के जरिए संदेश देते हुए कहा कि, अब पार्टी को नए नेतृत्व को संभालना है. वो अब राजनीतिक रूप से विदा ले रही हैं. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने शनिवार को राजनीति से संन्यास का इशारा करते हुए कहा कि वह खुश हैं कि उनकी “पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ खत्म हो रही है. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को पार्टी के लिए एक अहम मोड़ बताया.

सोनिया गांधी ने आगे कहा कि, यह आयोजन भारत जोड़ो यात्रा के ठीक बाद हो रहा है. राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित भारत जोड़ो तीन महीने तक चली. राजनीतिक विश्लेषकों ने इस कामयाब यात्रा बताया है. राहुल ने कांग्रेस को कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से पार्टी को फिर से जोड़ने की कोशिश की है. इस यात्रा के जरिए बीजेपी-आरएसएस के हिन्दुत्व के एजेंडे के खिलाफ पार्टी संदेश देने में सफल रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक