Prime Minister Resigns News: सियासी हालात एक बार फिर खराब हो गए हैं. पिछले कुछ दिनों से शांत दिख रहे प्रदर्शनकारी अचानक राष्ट्रपति भवन में घुस गए, जिसके बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को अपना आवास छोड़कर भागना पड़ा था. इस बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Prime Minister Ranil Wickremesinghe) ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद स्पीकर को देश की कमान सौंपी जा सकती है.

वह नए नेता के चुने जाने तक इस पद पर बने रहेंगे. हालांकि श्रीलंका में पैदा हुए संकट के लिए राजपक्षे परिवार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. सड़कों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स को तैनात किया गया है.

इस्तीफा देने के दबाव में राष्ट्रपति गोटाबाया
सरकार में शामिल राजनीतिक दलों के अलावा विपक्ष ने सर्वसम्मति से राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग की है. हालांकि, गोटाबाया की लोकेशन के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है.

ऐसे में उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि ताजा संकट को देखते हुए गोटबाया राजपक्षे अपने भाई महिंदा राजपक्षे के नक्शेकदम पर चलते हुए इस्तीफा दे सकते हैं.

पीएम विक्रमसिंघे ने बुलाई पार्टी की आपात बैठक
कोलंबो में प्रदर्शनकारियों की अशांति को देखते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने अपनी पार्टी की आपात बैठक बुलाई है. इस बीच सरकारी सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सुरक्षा कारणों से पीएम विक्रमसिंघे को भी किसी अज्ञात जगह ले जाया गया है.

अनुरा कुमारा दिसानायके होंगी अगली राष्ट्रपति – सूत्र

एसएलपीपी के महासचिव सागर करियावसम ने विमुक्ति पेरामुना को नेता नियुक्त करने का सुझाव दिया है. सूत्रों का कहना है कि आज शाम पार्टी नेताओं की बैठक के दौरान अनुरा कुमारा दिसानायके को देश की अगली राष्ट्रपति चुन लिया गया है.