रायपुर। अनलाॅक-1 में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए होटल-रेस्टारेंट को संचालित करने की अनुमति प्रदान कर दी है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टारेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की थी, जिस पर आज राज्य सरकार ने निर्णय लिया है.
छत्तीसगढ़ होटल एवं रेस्टारेंट एसोसिएशन ने अध्यक्ष तरणजीत होरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था. एसोसिएशन ने दो पन्नों का एक मांग पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपते हुए बताया था कि होटल-रेस्टारेंट के संचालन में गतिरोध की वजह से इनसे संबंधित अन्य व्यवसाय भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं. पूरे प्रदेश में लाखों लोगों का जीवन-यापन इन व्यवसायों से जुड़ा हुआ है.
लाॅकडाउन की वजह से हर किसी की माली हालत खराब होने की बात कहते हुए अनलाॅक में अन्य व्यवसायों के साथ होटल-रेस्टारेंट को भी संचालित करने की अनुमति देने की मांग की गई थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष और उनके साथ गए प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया था कि जल्द ही इस पर आदेश जारी हो जाएगा.