रायपुर. सुकमा इनकाउंटर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच ने याचिकाकर्ता एन नारायण राव से भी और जानकारियां मांगी है. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त तय की है. उससे पहले दोनों पक्षों को संबंधित दस्तावेज़ कोर्ट को सौंपने होंगे

 

इस मामले में सिविल लिबर्टी कमेटी के तेलंगाना के नेता एन नारायण राव ने याचिका लगाई थी जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये निर्देश दिया है. इस बात की जानकारी याचिकाकर्ता के वकील वी रघुनाथ ने दी.

 

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में 6 तारीख को हुआ मुठभेड़ फर्जी था. याचिकाकर्ता का कहना है कि इसमें निर्दोष नागरिकों को सुरक्षाबलों ने निशाना बनाया था. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में इस मामले की जांच सीबीआई और हाईकोर्ट के एक जज से कराने की मांग की है.