कपिल शर्मा, हरदा। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद जीत की खुशी कुछ देर में मातम में बदल गई। चुनाव परिणाम को आए 24 घंटा भी नहीं हुआ था और विजयी सरपंच प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरदा जिले के टिमरनी विकासखंड के ग्राम पंचायत पानतलाई की नवनिर्वाचित सरपंच प्रत्याशी रूकमणी बाई का बीती रात हृदयगति रुकने से निधन हो गया। रुकमणि बाई ने एक दिन पहले ही सरपंच पद पर 365 वोट से जीत हासिल की थी।

इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी को जीत से खुशी तो किसी को हार से निराशा मिली। वहीं हरदा जिले की टिमरनी जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पानतलाई में करीब 371 वोटों से जीती हुई महिला सरपंच रुकमणी बाई उम्र 65 का जीत के अगले ही दिन निधन हो गया। ग्राम पानतलाई निवासी नवनिर्वाचित सरपंच के बेटे राजेश ने बताया कि गांव के सभी लोगों के सहयोग से उनकी मां रुकमणी बाई को सरपंच पद के लिए खड़ा किया था। जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई है।

उन्होंने बताया कि रात 12 बजे के लगभग खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग बातचीत कर घर में सो गए थे। जब सुबह उठकर देखा तो मां की मृत्यु हो चुकी थी। राजेश ने बताया कि उन्हें बीपी और गैस की समस्या रहती थी। वहीं उनकी मां और वे खुद गांव में मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है। उन्होंने कहा कि उनकी मां सरपंच पद पर जीत गई थी तो पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन उनके अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है। मृतका के दो बेटे राजेश और मुकेश एवं एक बेटी है। वहीं पति का पहले ही मौत हो चुकी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus