Threatening to blow up the Eiffel Tower: पेरिस स्थित विश्व प्रसिद्ध एफिल टावर को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकियां मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाका खाली कर दिया है. पेरिस पुलिस के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि टावर में बम रखा गया है, जिसके बाद टावर को खाली करा लिया गया.

किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर पुलिस को सूचना दी कि टावर में एक जगह बम रखा गया है. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक कोई संदिग्ध सूचना नहीं मिली है.

बता दें कि एफिल टावर को देखने के लिए आमतौर पर हर दिन हजारों लोग आते हैं. वैसे, यह पहली बार नहीं है जब यहां आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. इससे पहले सितंबर 2020 में भी ऐसी घटना सामने आ चुकी है. वहीं, मई 2018 में ही टावर को उड़ाने की धमकी दी गई थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus