अमृतांशी जोशी, भोपाल। प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ एमपी कैडर के तीन IPS अफसरों को पदोन्नति मिली है। केंद्र में पदस्थ कैडर के अफसरों को प्रोफार्मा पदोन्नति सरकार ने दी है। इस आशय के आदेश गृह विभाग ने जारी किए है। जारी आदेश में 1997 बैच के IPS सोलोमन यश कुमार मिंज,1998 बैच के IPS अफ़सर अंशुमन यादव और 2009 बैच के IPS अफसर रुडॉल्फ़ अल्वारेज को परफ़ॉर्म पदोन्नति प्रदान की गई है।

नदी में कूदी युवती की जान बचाने वाले ‘टीपू’ का सम्मान: SP ने 5 हजार नकद और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

इससे पहले 30 दिसंबर को राज्य सरकार ने प्रदेश की IPS अफसरों को पदोन्नत किया था। अब केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अफसरों को प्रोफार्मा दी गई है।

आस्था: लोहे की कील लगे पटिया पर लेटते हुए बागेश्वर धाम जा रहा भक्त, शरीर में कहीं घाव तक नहीं, देखिए VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus