शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. रायपुर एसएसपी अजय यादव ने 20 निरीक्षक और 2 एसआई समेत 22 पुलिसकर्मियों का तबादला सूची जारी किया है. रायपुर में थाना प्रभारियों के इस बड़े बदलाव से साफ समझ आ रहा है कि कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारियों के खिलाफ अब एसएसपी अजय यादव सख्त हो गए हैं. इसीलिए जिन थाना इलाकों में अपराधिक गतिविधियां पिछले कुछ समय से बढ़ रही थी. उन थाना प्रभारियों की अब छुट्टी कर दी गई है.
देर शाम जारी इस सूची में गुढ़ियारी, मौदहापारा, आजाद चौक, आमानाका, आरंग, खमारडीह, पुरानी बस्ती और उरला थाना शामिल है. इस सूची में ये भी देखने को मिला है कि जिन थानों में लंबे समय से थाना प्रभारी अपनी पैठ जमाकर बैठे हुए थे, अब उन्हें भी हटाकर नए थाना प्रभारियों को मौका दिया गया है.
बता दें कि लंबे समय से एसएसपी अजय यादव लगातार बैठकें कर जिले के हर एक थानों और उनके इलाके में अपराधिक गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे. जिसके बाद इस सूची को जारी किया गया है.
आदेश की कॉपी-