भुवनेश्वर (ओडिशा)। मलकानगिरी जिले में बुधवार रात बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने शादी में नाचते-गाते जा रहे बारातियों को कुचल दिया. घटना में दूल्हे के पिता समेत तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं कई घायल हैं.
जानकारी के अनुसार, मलकानगिरी के पंडरीपानी इलाके में बुधवार को शादी के लिए नाचते-गाते बाराती जा रहे थे. इस दौरान एक बेकाबू ट्रक बारातियों को रौंदते हुए निकल गए. हादसे में दूल्हे के पिता और पांद्रीपानी के सरपंच शिबा खेमुंडू सहित दो अन्य लोगों सुभाष खेरा और संतोष कुमार साहू की मौत हुई है. वहीं पांच अन्य लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिनकी हालत नाजुक है.
घायलों को आनन-फानन में मलकानगिरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे बाद ट्रक ड्राइवर को शादी में शामिल लोगों ने बुरी तरह से पीटा, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : शाहिद कपूर ने किया खुलासा, फिल्म ‘जर्सी’ को बताया अपनी अब तक की सबसे…
पत्थलगांव की याद हो गई ताजा
मलकानगिरी की घटना ने छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले के पत्थलगांव में 16 अक्टूबर को हुई घटना की याद ताजा कर दी है, जिसमें गांजा तस्करों ने दशहरा जुलूस में गाड़ी को चला दिया था. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, वहीं 20 लोग घायल हुए थे. घटना के बाद एसआई और एएसआई को निलंबित कर दिया गया था.
Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक