रायपुर. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम नियुक्त किया है. दिल्ली में आयोजित अहम बैठक के बाद एआईसीसी जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया है. टीएस सिंहदेव को उपमुख्यमंत्री बनाने पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, हैं तैयार हम, महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं.

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने भी ट्वीट कर टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस नई जिम्मेदारी के साथ हमेशा की तरह जनसेवा के कार्यों में समर्पित होकर प्रदेश की सेवा करते रहेंगे और आपके अनुभव का फायदा प्रदेश की जनता को मिलेगा.

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में जनसेवा में समर्पित वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव को छत्तीसगढ़ का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किये जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं. हैं तैयार हम.

गृहमंत्री ताम्रध्वज ने दी बधाई, कहा – पार्टी का सार्थक पहल

टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने उन्हें बधाई दी. मंत्री साहू ने कहा, प्रदेश में कोई सीएम के लिए दो चार दावेदार नहीं थे. यह पार्टी का फैसला है. कांग्रेस में हाई कमान तय करती है. हाईकमान का फैसला है. हमारे पार्टी में चुनाव होता है. हाईकमान, विधायक दल जो तय करता है वही माना जाता है. डिप्टी सीएम बनाया गया, यह पार्टी का बड़ा निर्णय है. एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनानी है. इस दिशा में यह बड़ा सार्थक पहल है.

गृहमंत्री ताम्रध्वज ने कहा, कोई डैमेज कंट्रोल की बात नहीं है. उप मुख्यमंत्री बनाना एक सामान्य प्रक्रिया है. कई प्रदेश में एक है तो कई प्रदेश में दो उप मुख्यमंत्री हैं. इसमें डैमेज कंट्रोल वाली कोई बात नहीं है, ना ही कोई देर हुई. वहीं मंत्री शिव डहरिया ने भी टीएस सिंहदेव को बधाई दी है.