ग्वालियर। मध्य प्रदेश में पिछले 8 दिनों से हड़ताल कर रहे जूडा में दो फाड़ हो गई है। ग्वालियर के जूनियर डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। ग्वालियर के जूडा अध्यक्ष ने हड़ताल वापस लेने का पत्र डीन को सौंपा। हड़ताल वापस लेने के बाद जूनियर डॉक्टरों ने काम पर वापस लौट गए हैं।

हड़ताल वापस लेने के विरोध जूडा का दूसरा धड़ा सामने आ गया है। जूडा अध्क्ष देवेन्द्र शर्मा के विरोध में बाकी के जूनियर डॉक्टर लामबंद हो गए। जूनियर डॉक्टरों ने जूडा अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा के फैसले को एकतरफा बताया है।

आपको बता दें अपनी 6 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर्स 31 मई से हड़ताल पर थे। जूडा की हड़ताल पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई थी और 4 जून को उन्हें अल्टीमेटम देकर 24 घंटे के भीतर काम पर वापस लौटने का आदेश दिया था। काम पर नहीं लौटने पर हाईकोर्ट ने सरकार को जूनियर डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे।

हास्टल खाली करने और बॉण्ड राशि जमा करने नोटिस

हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश के 3500 जूनियर डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया था। जीएमसी भोपाल के 28 जूनियर डॉक्टरों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया था और उन्हें हॉस्टल खाली करने के साथ ही बॉण्ड की राशि जो कि 10 से 30 लाख रुपये है भरने के निर्देश दिये गए थे।

अवमानना याचिका दाखिल

वहीं जूनियर डॉक्टरों द्वारा आदेश नहीं मानने पर हाईकोर्ट में अवमानना की याचिका दाखिल की है। इस पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है।

मेडिकल काउंसिल ने दिया नोटिस

इसके साथ ही  मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल ( MPMC ) ने हड़ताल को पूरी तरह से गैरकानूनी बताया है। मामले में MPMC ने JUDA को नोटिस दिया है। काउंसिल ने जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल पर स्पष्टीकरण मांगा है। ये नोटिस प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेज के 21 पदाधिकारियों को भेजा गया है। MPMC ने JUDA से 10 जून को चिकित्सा शिक्षा आयुक्त भोपाल के सामने अपना पक्ष रखने को कहा है।

इसे भी पढ़ें ः अब MPMC ने जूडा की हड़ताल को बताया गैरकानूनी, कार्रवाई की दी चेतावनी

वार्ता विफल

इसके पहले रविवार शाम को जूडा के प्रतिनिधिमंडल ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से उनके बंगले में मुलाकात की। मुलाकात बेनतीजा रही। जिसके बाद जूडा ने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा था।

जूनियर डॉक्टरों को विपक्षी पार्टी कांग्रेस के साथ ही देश भर के डॉक्टरों से समर्थन मिल रहा था। आईएमए के अलावा राज्यों के सीनियर और जूनियर डॉक्टरों ने भी जूडा की हड़ताल का समर्थन किया था।

इसे भी पढ़ें ः जूडा के समर्थन में आया सेंट्रल टीचर्स एसोसिएशन, मेडिकल टीचर्स काली पट्टी बांधकर करेंगे काम

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें