UP NEWS: पैगंबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की टिप्पणी के खिलाफ यूपी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लगातार दूसरे जुमा पर अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन किया. प्रयागराज, लखनऊ, मुरादाबाद और सहारनपुर में हंगामा और नारेबाजी हुई.

प्रयागराज में स्थिति सबसे ज्यादा खराब हुई. अटाला में जुमे की नमाज के बाद पहले नारेबाजी और हंगामा हुआ. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पथराव शुरू हो गया. पुलिस ने लाठीचार्ज कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा.

इसके बाद भी बदमाश शांत नहीं हुए तो आंसू गैस के गोले दागे गए. हवाई फायरिंग भी की गई. पथराव में आईजी राकेश सिंह भी घायल हुए हैं. इसके अलावा कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

बदमाशों ने ट्राली में आग लगा दी. उन्हें आगजनी से रोकने के लिए पुलिस हवा में फायरिंग की. डीएम, एसएसपी और मीडियाकर्मियों पर भी पथराव किया है. कई आरपीएफ जवान भी घायल हुए हैं. डेढ़ घंटे से लगातार पथराव हो रहा है. एडीजी ने प्रदर्शनकारियों को पथराव नहीं रोकने की सख्ती की चेतावनी दी है.

एडीजी ने कहा कि फिरोजाबाद, शामली, सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और लखनऊ सहित संवेदनशील जिलों में विशेष तैनाती की गई है.