Gyanvapi Controversy: ज्ञानवापी मस्जिद-काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सोमवार, 30 मई को अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई की, जिसमें हिंदू पक्ष द्वारा दायर मुकदमे की स्थिरता को चुनौती दी गई थी. इसी बीच सर्वे के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसको शिवलिंग बताया जा रहा है.
दरअसल, ज्ञानवापी से जुड़ा वीडियो सामने आया है. इसमें ज्ञानवापी की दीवारों पर कलाकृतियां देखी जा रही हैं. इसके साथ ही दीवारों पर त्रिशूल के चिह्न भी देखे जा रहे हैं. पहली बार तहखाने का ये वीडियो आया है. फास्ट ट्रैक कोर्ट में अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने 20 मई को ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर मामले को एक सिविल जज (सीनियर डिवीजन) से एक जिला जज को ट्रांसफर करते हुए कहा था कि इस मुद्दे की “जटिलताओं” और “संवेदनशीलता” को देखते हुए, यह बेहतर है कि एक 25-30 वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाले वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी इस मामले को संभालते हैं.
बता दें कि सर्वे रिपोर्ट का वीडियो लीक होने के मामले ने तूल पकड़ ली है. सर्वे रिपोर्ट का वीडियो कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के कुछ देर बाद ही लीक हो गया और टीवी पर चलने लगा, जिसके बाद अब हिंदू पक्ष के वकील हरि शंकर जैन ने कहा कि हम लोगों ने अभी तक सर्वे रिपोर्ट को खोला भी नहीं है और ये टीवी पर चलने लगी है.
हमारे पास सर्वे रिपोर्ट के लिफाफे सीलबंद रखे हुए हैं. उन्होंने इसके साथ ही सीलबंद लिफाफे भी दिखाए. उन्होंने कहा कि वीडियो कहां से लीक किया गया है ये पता लगाना है.
देखिए वीडियो-