शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में मंत्रालय की महिला कर्मचारी द्वारा आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला ने सुबह-सुबह ही आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना से मंत्रालय के उनके सह कर्मी स्तब्ध है। वहीं इस मामले में एक आईएएस अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप की चर्चा है। बताया जाता है कि मृतक महिला एक आईएएस अधिकारी से प्रताड़ित थी। फिलहाल पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।

जानकारी मामला शाहपुरा थाना क्षेत्र का बताया जाता है। 27 साल की रानी शर्मा ने हर्बल लाइफ कॉलोनी परिसर से कूदकर अपनी जान दे दी। रानी शर्मा मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में पदस्थ थी। उसने सुबह 5 बजे पांचवी बिल्डिंग की बालकनी से छलांग लगा दी। इस घटना के बाद वहां पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। बिल्डिंग से कूदने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मृतका के पास से कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है।

मृतक की मां ने बताया कि बेटी कुछ दिनों से तनाव में थी। मां 15 दिन पहले बेटी के साथ ग्वालियर से आकर भोपाल में रह रही थी। अपने एक दोस्त के साथ रानी शर्मा अर्बन लाइफ में रहती थी। मृतका के पिता ग्वालियर के कोतवाली थाने में कार्यवाहक उप निरीक्षक है। इस घटना से परिजन भी आवाक है। बेटी के इस कदम से परिजन सदमे में है।

भोपाल में तीन दिन में 3 छात्रों ने की आत्महत्याः 10वीं की छात्रा ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों में उलझी पुलिस-परिवार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus