कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। शहर के हजीरा स्थित इंटक मैदान में विस्थापित की गई सब्जी मंडी में जब विधायक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पहुंचे तो वहां एक वृद्ध महिला ने रोते हुए उनके गाल पर तमाचा जड़ दिया। एकाएक घटित इस घटना से वहां पर मौजूद सभी लोग दंग रह गए। बता दें कि यह तमाचा मंत्री तोमर के कहने पर ही वृद्ध महिला ने बहुत प्यार से जड़ा, मंत्री तोमर ने कहा कि मुझसे गलती हो गयी हो तो मां मुझे मार ले। जिसके बाद मंत्री वृद्ध महिला के पैरों में गिर माफी मांगने लगे।

दरअसल पूरा मामला हजीरा स्थित सब्जी मंडी से जुड़ा हुआ है जहां कल नगर निगम और प्रशासन ने मिलकर हजीरा चौराहे पर कई वर्षों पुरानी सब्जी मंडी को अतिक्रमण बताते हुए कार्रवाई की। वहां से सभी सब्जी विक्रेताओं को इंटक मैदान स्थित हॉकर जोन में शिफ्ट कराया गया। इस कार्रवाई के दौरान सब्जी विक्रेताओं पुरुष और महिलाओं द्वारा कई गंभीर आरोप भी लगाए गए हैं। उनका कहना है कि कई वर्षों से संचालित इस मंडी को बड़े नेताओं के इशारे पर पूंजीपतियों के लिए खाली कराया जा रहा है। जब वहां पर अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई की जा रही थी और सामान को फेंका गया तो महिलाओं के साथ अभद्रता और मारपीट भी की गई।

Read More : आर्थिक तंगी से जूझ रही शिवराज सरकार, 80 करोड़ की लागत से सरकारी विमान खरीदने का फैसला टाला, कंपनियों के एस्टीमेट कैंसिल किए 

सत्ता के बीच से यदि ऐसे गंभीर आरोप सामने आए तो भला विपक्ष शांत कैसे रह सकता है। यही वजह रही कि कांग्रेस भी हॉकर्स जोन सब्जी मंडी में पहुंच गई और मोर्चा खोल दिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आरपी सिंह ने आरोप लगाया है कि यह सब केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के इशारे पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाराज अब तानाशाह होते जा रहे हैं, गरीब जनता के ऊपर अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई की जा रही है। गरीब का रोजगार छीना जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ग्वालियर को स्मार्ट बना रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जब तक सभी सब्जी विक्रेताओं को उनका हक नहीं मिल जाता, तब तक कांग्रेस इस मुद्दे से पीछे नहीं हटेगी। वहीं ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस के इस विरोध को खोखली राजनीति बताया है। उनका कहना है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो वह और कर भी क्या सकती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus