रायपुर। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले भाजपा ने छत्तीसगढ़ अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को बदल दिया है. कौशिक की जगह ने राष्ट्रीय नेतृत्व ने अब प्रदेश की कमान बस्तर इलाके आदिवासी नेता और सांसद विक्रम उसेंडी को दे दी है. मतलब अब छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी है.
वैसे पूर्व में भाजपा नेताओं की ओर से यह कहा गया था कि चुनाव तक किसी तरह का कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा. चुनाव आचार संहित लगने के ठीक पहले राष्ट्रीय नेत्तृव ने प्रदेश नेतृत्व को बदल दिया है. वैसे धरम लाल कौशिक के विधानसभा नेता-प्रतिपक्ष बनने के बाद से उनकी जगह नए प्रदेश अध्यक्ष बनाने को लेकर चर्चा चल रही थी. लेकिन विक्रम उसेंडी के अध्यक्ष बनने के उन नेताओं को तगड़ा झटका लगा जो दिल्ली तक लॉबिंग में जुटे हुए थे.
विक्रम उसेंडी रमन सरकार में वन मंत्री भी रह चुके हैं. उसेंडी इस वक्त कांकेर लोकसभा से सांसद हैं. उन्हें 2018 में अंतागढ़ से विधानसभा चुनाव भी लड़ाया गया था लेकिन हार गए थे.