रायपुर. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से नक्सलियों की एक बार फिर नापाक कारतूत सामने आई है. नक्सलियों ने बड़ा नक्सली हमला करते हुए जवानों से भरी वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. यह वारदात कुरखेडा से 6 किमी दूरी स्थित कोरची मार्ग के लेंदारी पुल पर हुआ है.
बताया जा रहा है कि इस नक्सली हमले में जिसमें 15 जवान शहीद हो गए है. महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली में माओवादियों ने पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाया और आईईडी से उसे उड़ा दिया. इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर नक्सलियों ने हमला किया था. नक्सलियों द्वारा CRPF की पेट्रोलिंग टीम पर किए गए IED ब्लास्ट की चपेट में कई जवान आए थे.
आज सुबह गढ़चिरौली के उप जिला कुरखेड़ा में नक्सलियों ने निजी ठेकेदारों के कम से कम तीन दर्जन वाहनों में आग लगा दी. यह घटना सुबह उस वक्त घटी जब राज्य का स्थापना दिवस ‘महाराष्ट्र दिवस’ मनाने की तैयारी की जा रही थी. इधर नक्सली पिछले साल 22 अप्रैल के दिन सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए अपने 40 साथियों की मौत की पहली बरसी मनाने के लिए एक सप्ताह से चल रहे विरोध प्रदर्शन के अंतिम चरण में थे.