रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर है. खबर ये कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे की भिंड़त मतदान केन्द्र के भीतर ही पीठासीन अधिकारी से हो गई है. नाराज कांग्रेस प्रत्याशी ने इसे सुनियोजित षड़यंत्र बताया है. नोक-झोक के दौरान दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई है. दुबे ने कहा कि हर बार ये विवाद होता है. ट्रेनिंग नहीं होती. निर्वाचन आयोग गंभीर कब होगी. सुनियोजित षड्यंत्र कहीं न कहीं है. निर्वाचन आयोग जो पर्ची बांटता है उसे ही बूथ में स्वीकार नहीं करता. संवैधानिक अधिकारी को ही नियम नहीं मालूम. कोई मतदाता फोटो लगी पर्ची लेकर भी आ रहा है तो उसे लौटाया जा रहा है. कह रहे है वोटर आईडी लेकर आओ. जब पर्ची बीएलओ ने बांटा है तो उसे स्वीकार नहीं करना चौकाता है. राजतंत्र में राजा के राज में भी ऐसा नहीं होता.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=r9TkFERm9vM[/embedyt]