प्रीत शर्मा, मंदसौर। मन्दसौर में भाई-बहन के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाले मामला सामने आया है। यहां जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र में बड़े भाई ने आटा-साटा में शादी के बाद अपनी पत्नी के मायके चले जाने का बदला बहन से लिया। बड़ा भाई अपनी सगी बहन का ही रेप करता रहा। वहीं छोटे भाई ने उसके चार साल के बेटे को मोबाइल ना दिलाने से नाराज होकर मौत की नींद सुला दिया। जालिम भाइय़ों के चंगुल से किसी तरह भागकर महिला पति के पास पहुंची। इसके बाद पति को घटना की पूरी कहानी बताई। महिला ने जब अपना दर्द पुलिस को बयां किया तो वो भी सन्न रह गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनों आरोपी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अफजलपुर थाने के टिआई कमलेश सिंगार ने जानकारी देते हुए बताया की 2017 में ग्राम धतरावदा निवासी भाई बहन की शादी आटे- साटे की गई थी । संतोष और निर्मला ( परिवर्तित नाम) दोनो भाई बहन थे । जबकि सुशीला और संजीव ( परिवर्तित नाम) दोनो भाई बहन थे । थाना प्रभारी ने बताया की 2017 में संतोष की शादी संजीव की बहन सुशीला से और संतोष की बहन निर्मला की शादी संजीव सें की गई थी। उस वक्त निर्मला ने भाई की शादी नही होने के कारण अपने मन पर पत्थर रख भाई के लिए आटे-साटे वाला विवाह किया था। ताकि भाई को पत्नी सुख मिल सके।
इसके बाद सालभर में दोनों भाभी और ननद मां बन गई। संतोष की बहिन निर्मला को बेटा हुआ था। जिसका नाम मधुसूदन रखा गया। लेकिन डेढ़ साल पहले हुए पारिवारिक विवाद के कारण संतोष की पत्नी सुशीला अपने मायके चली गई। जिससे आक्रोशित संतोष ससुराल वालो पर दबाव बनाने के लिहाज से बहन निर्मला को घर ले आया ।
पत्नी मायके से ससुराल नहीं आई तो बहन से लिया बदला
बताया जा रहा है की, संतोष इस बात से नाराज हो गया था की, डेढ़ साल पहले उसकी बहन को लाने के बाद भी उसकी पत्नी घर नही आई। इस दौरान जब घर से सभी सदस्य मजदूरी पर गए थे तो, संतोष ने बहन निर्मला को अपनी हवस का शिकार बना लिया। इस दौरान बहन ने विरोध किया तो भाई ने धमकाकर उसे चुप करवा दिया। बहन ने माँ को इस उम्मीद से बात बताई की वो इसमें कुछ करेगी।लेकिन झूठी शान के चलते माँ ने बात को दबा दी।
भांजे की मौत हुई तो जांच में खुली कहानी की परते
भाई द्वारा बहन से किए गए दुष्कर्म की कहानी कभी सामने नहीं आती। लेकिन बहन निर्मला के बेटे की एक दिन अचानक मौत हो गई। बस इसी की जांच में पूरे मामले का खुलासा हुआ। दरअसल निर्मला ससुराल से आने के बाद अपने भाइयों के साथ रहकर मजदूरी करती थी। इस दौरान बहन बेटे को घर छोड़ जाती थी। कामके दौरान निर्मला का 16 साल का नाबालिग छोटा भाई राजू (परिवर्तित नाम) बहन के चार साल के बेटे मधुसूदन का ध्यान रखता था। चोट भाई ने उसके बेटे को रखने के बदले बहन से मोबाइल दिलाने की मांग की। जब बहन ने मोबाइल नही दिलाया तो राजू ने चार साल के मासूम को दवाई का बहाना बनाकर कीटनाशक पिला दिया। चार साल के मासूम की हालती बिगड़ी और उसके पेट मे दर्द हुआ तो गांव में ही एक चिकित्सक को दिखाया गया। इसके बाद मन्दसौर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन यहा उसकी मौत हो गई।
पीएम रिपोर्ट से खुली पहेली, फिर सामने आया रिश्तों का कत्ल
चार साल के मासूम की मौत के बाद जिला अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम किया गया था। जिसमे पुलिस को किटनाशक से मौत होने की जानकारी मिली। पीएम रिपोर्ट के आधार पर अफजलपुर पुलिस ने जांच शुरू की तो रिश्तों की तो एक के बाद एक रिश्ता को शर्मसार कर देने वाले तार खुलते गए। पुलिस की पूछताछ में निर्मला ने अपने भाई की करतूत बता दी। वही नाबालिग भाई ने भाणेज के कत्ल का कारण भी सामने रख दिया। फिलहाल मामले में अफजलपुर पुलिस ने रिश्तों को शर्मसार करने वाले बड़े भाई संतोष को जेल भेज दिया है वही नाबालिग छोटे भाई को भाणेज की हत्या के जुर्म में पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
क्या होता है आटा-साटा प्रथा
कई बार शादी करने के लिए लड़के को लड़की नही मिलती तो कई बार लड़की को लड़का नहीं मिलता। इस दौरान अगर एक परिवार में भाई – बहन होते है तो दूसरे परिवार के भाई बहन के साथ उनकी अदला – बदली कर दी जाती है। यह बिल्कुल किसी सौदे की तरह होता है। लेकिन इसके सदैव दुष्परिणाम ही देखने को मिलते है। शादी के बाद एक विवाहित जोड़े के बीच आपसी मन मुटाव होता है तो इसका सीधा असर दूसरे जोड़े पर पड़ता है। छोटी छोटी बात का विवाद कई बार तलाक तक की नौबत ले आता है। जिससे कोई खुश नही रह पाता।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक