महासमुंद। महासमुंद पुलिस द्वारा गांजा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गुरुवार को बड़ी सफलता मिली जब एक करोड़ 82 लाख 60 हजार रुपए कीमत का 9 क्विंटल 13 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. बिहार के दो तस्कर गांजा को गाड़ी में खाली कैरेटों के नीचे छिपाकर ला रहे थे.

पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देश पर गांजा और शराब के अवैध परिवहन पर नजर रखी जा रही है. इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन होने वाला है. थाना कोमखान की टीम क्षेत्र के संभावित जगहों पर बैरिकेट लगाकर संदिग्ध वाहन का पता तलाश कर रही थी. इसी दौरान ओड़िशा की ओर से आ रहे वाहन क्रमांक WB 41 H 0832 को टेमरी फारेस्ट नाका के पास रोका गया. वाहन में सवार दो व्यक्तियों ने अपने को बिहार का बताया.

पुलिस ने वाहन की तलाश में खाली कैरेटों को हटाकर देखने पर उसके नीचे 34 बोरियो में भरा हुआ 183 पैकेट खाखी रंग के झिल्ली में लिपटा गांजा मिला. आरोपियों को मौके पर से गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अवैध गांजा को ओड़िशा से बिहार ले जाना बताया. आरोपियों के कब्जे से1,82,60,000 रुपए कीमत का कुल 9 क्विंटल 13 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ 22 रुपए कीमत का 12 चक्का ट्रक जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोमखान धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

मामले में चकिया थाना, जिला आरा भोजपुर, बिहार निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद कलुट मनसुली पिता मो. सुल्तान मनसुली और 19 वर्षीय महेश कुमार पासवान पिता कृष्णा पासवान को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू व एसडीओपी लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक प्रदीप मिंज, सउनि कौशल साहू, प्रआर नरेन्द्र साहू, आर. डेविड चंद्राकर, संतोष सावंरा, मनोज कोसरिया, विकास साहू, रामकुमार वर्ष द्वारा की गई.