
कुंदन कुमार/पटना: शिक्षा विभाग ने बिहार के सरकारी स्कूल में चल रहे साइकिल और पोशाक योजना के राशि के लिए 75% उपस्थित की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि कक्षा के शुरुआत में ही छात्राओं को साइकिल और पोशाक योजना की राशि मिल जाएगी.
‘नहीं चलाई जाएगी क्लास’
शिक्षा मंत्री ने विभागीय बजट पर चर्चा के बाद सदन को बताया कि कक्षा 6 से 8वीं तक के 29000 स्कूलों में कंप्यूटर लगाया जाएगा. सरकारी स्कूलों में एक करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं को मिड डे मील के तहत पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है. इस बार ग्रीष्म कालीन छुट्टी में अलग से क्लास नहीं चलाई जाएगी.
‘सरकार दे रही है ध्यान’
दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए विशेष शिक्षकों की नियुक्ति जल्द की जाएगी. राज्य में नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए 12 स्थान पर जमीन चिन्हित कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा का बजट भी 5000 करोड़ से अधिक है. बहुत जल्द ही कॉलेज के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली भी की जा रही है. सभी विश्वविद्यालय के सत्र नियमित हो इस पर भी सरकार ध्यान दे रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में गर्मी का प्रकोप शुरू, मौसम विभाग ने लोगों को दी सलाह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें