नई दिल्ली। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के बाद संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए पवन खेड़ा को नए संचार विभाग के मीडिया और पब्लिसिटी का चेयरमैन नियुक्ति किया गया है. इसके पहले रणदीप सुरजेवाला की जगह जयराम रमेश को प्रभारी महासचिव नियुक्त करते हुए मीडिया प्रभार सौंपा गया था.

उदयपुर में हुए चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस में बदलाव का दौर जारी है. इस कड़ी में 16 जून को जयराम रमेश को कम्यूनिकेशन, पब्लिसिटी और मीडिया (सोशल और डिजिटल मीडिया सहित) का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया था. उनके पहले यह काम रणदीप सुरजेवाला कर रहे थे. इस बदलाव के बाद अब पवन खेड़ा को मीडिया और पब्लिसिटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.

बता दें कि राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से तवज्जों नहीं दिए जाने पर पवन खेड़ा ने दुख जताते हुए कहा था कि शायद मेरी तपस्या में कोई कमी रह गई होगी. ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें राज्यसभा न भेजने की भरपाई के तौर पर मीडिया और पब्लिसिटी का चेयरमैन बनाया गया है. इसके पहले वे केवल पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर काम कर रहे थे.

कांग्रेस की ओर से यह फैसला ऐसे वक़्त लिया गया है, जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ में फंसे हुए हैं. नेशनल हेरॉल्ड मामले में राहुल गांधी से जांच एजेंसी लगातार पूछताछ कर रही है. इस दौरान रणदीप सुरजेवाला मीडिया में कांग्रेस का चेहरा बने हुए हैं. ऐसे समय में सुरजेवाला को हटाते हुए जयराम रमेश को नियुक्त किए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें