रायपुर। पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट हो रही है. इसमें एडीजी स्तर के आईपीएस अफसरों के प्रभार बदलने के साथ डीआईजी स्तर के पांच अधिकारियों के आईजी पद पर प्रमोशन शामिल है. इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिल्ली से लौटने के बाद मुहर लगने के आसार हैं.
नए साल में पुलिस मुख्यालय से एडीजी स्तर के आईपीएस अधिकारियों के प्रभार बदले जाएंगे. दरअसल, स्पेशल डीजी और डायरेक्टर लोक अभियोजन आरके विज 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. इसके साथ एडीजी स्तर के अफसर राजेश मिश्रा केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद ज्वाइनिंग दे दी है, लेकिन उन्हें पोस्टिंग नहीं मिली है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों का प्रभार बदलना तय है.
बताया जा रहा है कि नए साल में वर्ष-2004 बैच के आईपीएस अफसर आईजी के पद पर पदोन्नति के लिए पात्र हो जाएंगे. इनमें अभिषेक पाठक, नेहा चम्पावत, अजय यादव, बद्री प्रसाद मीणा, अंकित गर्ग और डॉ. संजीव शुक्ला हैं. वर्तमान सभी डीआईजी के पद पर पदस्थ है. अजय यादव वर्तमान में सरगुजा आईजी के प्रभार पर हैं, वहीं बद्री प्रसाद मीणा दुर्ग एसएसपी हैं. अभिषेक पाठक और अंकित गर्ग केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर हैं. इनके साथ पवन देव, हिमांशु गुप्ता और प्रदीप गुप्ता के भी प्रभार बदल सकते है.