नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर लाल किले में हुई हिंसा के आरोप में गिरफ्तार दीप सिद्धू ने बड़ा आरोप लगाया है. आरोपी दीप ने पुलिस को बताया कि वह इसलिए छिप रहा था क्योंकि उसकी जान जोखिम में थी. उसे डर था कि उसे मार दिया जाएगा. क्योंकि किसानों ने हिंसा का सारा दोष उन पर मढ़ दिया था.

पुलिस ने कहा कि दीप सिद्धू द्वारा किए गए खुलासों का जांच किया जाएगा. वहीं किसान नेताओं ने कहा कि वे जब तक दीप सिद्धू के बयानों को नहीं सुनते और पढ़ते तब तक वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

बता दें कि लाल किले पर हिंसा के बाद से ही दीप सिद्धू गायब था, जिसे कई दिनों की तलाश के बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को सिद्धू को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. उससे एक दिन पहले उसे लालकिला हिंसा के सिलसिले में करनाल बाइपास से गिरफ्तार किया गया था.