सुरेश परतागिरी, बीजापुर। सुरक्षाबलों ने माओवादियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है. चेरपाल-पालनार मार्ग पर लगभग 45 किलो का IED बरामद कर उसे सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया. नक्सलियों द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में प्लांट किए गए IED से बड़ा हादसा हो सकता था, जिसे समय रहते सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया.

सीआरपीएफ 222 बटालियन की टीम पालनार कैंप से एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकली थी, तभी चेरपाल-पालनार मार्ग में माओवादियों द्वारा लगाए गए IED का पता चला. सूचना मिलते ही बीडीएस की टीम मौके पर पहुंची और विस्फोटक को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया.

माओवादियों ने सुरक्षा बलों के वाहन को निशाना बनाने के लिए 45 किलो IED प्लांट किया था. यह कमांड स्वीच सिस्टम से जुड़ा था, जिसका स्वीच लगभग 150 मीटर की दूरी पर रखा गया था. सुरक्षा बलों की सतर्कता और सूझबूझ से इसे निष्क्रिय करने में सफलता मिली.