Ayodhya News. अयोध्या नगर निगम में भ्रष्टाचार के एक और बड़े मामले का खुलासा हुआ है. नगर निगम में बिना टेंडर आउटसोर्सिंग की गुजरात से जुड़ी एक कंपनी को पिछले तीन सालों से करोड़ों का अवैध भुगतान किया जा रहा है.

कंपनी का नाम AB Enterprises है और कागजों में इसका पता मेहसाणा गुजरात है, लेकिन इसको जौनपुर और अयोध्या से जुड़े कुछ ठेकेदार चला रहे हैं. पिछले तीन सालों से बिना टेंडर के इस कम्पनी को हजारों कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग के लिए विस्तार पर विस्तार दिया जा रहा है. और इस खास कम्पनी के लिए तब से लेकर आज तक कोई टेंडर ही नहीं होने दे रहे हैं. जबकि 2020-2021 में इसका पहली और अंतिम बार टेंडर हुआ था. तब से कोई टेंडर न देकर इसको विस्तार पर विस्तार देकर पैसे डकार लिए गए.

इसे भी पढ़ें – उपचुनाव को लेकर CM योगी ने ली मंत्रियों की बैठक, प्रभारी क्षेत्र में हफ्ते में 2 दिन रात्रि विश्राम के दिए निर्देश

धरातल पर स्थिति बिलकुल अलग

बता दें कि यूपी सरकार का शासनादेश की एक वर्ष से अधिक किसी भी सूरत में बिना टेंडर भुगतान हो ही नहीं सकता. लेकिन अयोध्या नगर निगम में बड़ा गोलमाल आज भी जारी है. अयोध्या नगर निगम में कागजों पर इस वक्त करीब दो हजार कर्मचारी आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम कर रहे हैं. जबकि धरातल पर स्थिति बिलकुल अलग है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक