नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में सोने के आभूषण बनाने वाले दुकान (gold jewelery shop) में चोरी का मामला सामने आया है. यहां कर्मचारी ने ही चोरी के घटना को अंजाम दिया. कर्मचारी दुकान से 1 किलो 84 ग्राम सोना लेकर फरार (employee absconded) हो गया. इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) भी खंगाले जा रहे है. ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. इधर मुरैना जिले में बीती रात शासकीय शराब दुकान (Government liquor shop) में चोरी के घटना को अंजाम दिया गया. यहां चोरों ने नगदी सहित कीमती शराब ले गए. पोरसा पुलिस ने अज्ञात चोरों (thieves) के खिलाफ मामला कर पतासाजी में जुट गई है.

Read More: Exclusive: मध्यप्रदेश में कई जगहों पर NIA की रेड, उज्जैन के नागदा में लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों पर बड़ी कार्रवाई

दरअसल जिले के गुजरी बाजार में दिन दहाड़े चोरी होने से इलाके में हड़कंप मच गया. बालाघाट निवासी सुशील गिरी गुजरी बाजार में सोना के आभूषण को बनाने का कार्य करते है. सराफा व्यापारी आभूषण बनाने के लिए इनके पास सोना देते है. वहीं सोमवार को कर्मचारी प्रकाश पवार ने करीब 1 किलो 84 ग्राम लेकर दुकान से फरार हो गया. जिसकी कीमत 50 लाख आंकी गई है.उक्त घटना की शिकायत पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

MP में खौफनाक वारदात: पूर्व पति ने बीच बाजार में धारदार हथियार से पत्नी को मार डाला, फिर वर्तमान पति पर किया हमला, आरोपी फरार

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान गुजरी बाजार के गैस एजेंसी के पास से आरोपी गुजरता नजर आया, वहीं महावीर चैक के दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद हो गया. जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है और आरोपी को पकड़ने के हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

कली GRP पुलिस बनकर लूट: रेल यात्रियों को बनाते थे निशाना, जनता को पुलिस होने का भरोसा दिलाकर देते थे वारदात को अंजाम, 6 गिरफ्तार

शासकीय शराब दुकान में चोरी
मनोज उपाध्याय, मुरैना। जानकारी के मुताबिक शहर में मुख्य गोलंबर पर स्थित शासकीय शराब पर चोरों ने धावा बोल दिया. आरोपियों ने छत के जरिए से दुकान में घुसे. दुकाने में रखे कैश और महंगी शराब की बोतलों को पार कर दिया. शातिर चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों का डिकोटर भी अपने साथ ले गए. सुबह शराब दुकान के ठेकेदार दीपक सिंह तोमर ने उक्त उक्त वारदात की सूचना पोरसा थाने को दी. पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus