शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 90 डिग्री वाले रेलवे ओवरब्रिज की किरकिरी के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के 355 फ्लाईओवर और रेलवे ओवरब्रिज (ROB) की डिजाइन को रद्द कर दिया गया है। इनमें 1000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले निर्माणाधीन प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।

READ MORE: हरदा में करणी सेना पर लाठीचार्ज मामला: पूर्व CM दिग्विजय ने शेयर किया घटना का Video, न्यायिक जांच की मांग

लोक निर्माण विभाग की ब्रिज शाखा ने इन सभी परियोजनाओं की जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग (GAD) को निरस्त कर दिया है। फैसले के तहत, सभी प्रोजेक्ट्स की डिजाइन की दोबारा जांच होगी और इसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इन प्रोजेक्ट्स में 250 बड़े पुल, करीब 100 रेलवे ओवरब्रिज और शहरों के बीच पांच एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल हैं।

READ MORE: कांग्रेस विधायक के बेटे की गुंडागर्दी! ड्राइवर से मारपीट और जातिगत अपमान का आरोप, पुलिस पर पक्षपात का इल्जाम, बीजेपी ने साधा निशाना 

वहीं इस फैसले के बाद आज से इन सभी परियोजनाओं पर काम पूरी तरह बंद कर दिया गया है। सरकार ने यह कदम भोपाल के ऐशबाग ROB की गलत डिजाइन से हुए विवाद के बाद उठाया है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही से बचा जा सके। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H