शब्बीर अहमद, शिखिल ब्यौहार, भोपाल। सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। नए सिरे से प्रदेश कार्यकारिणी की टीम बनाई जाएगी। वहीं कांग्रेस के ग्रामीण व शहर अध्यक्ष अपने पदों पर यथावत बने रहेंगे।

मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रभारी महासचिव बनने के बाद पहली बार भंवर जितेंद्र सिंह भोपाल पहुंचे। जहां वे प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस ने एक बड़ा फैसला लिया है। कांग्रेस के प्रभारी महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह ने प्रदेश कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। नए सिरे से प्रदेश कार्यकारिणी की टीम बनाई जाएगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की नई टीम नजर आएगी। अब नए स्तर पर सभी नियुक्तियां होंगी। वहीं आगामी आदेश तक जिला अध्यक्ष और प्रभारी काम करते रहेंगे।

कांग्रेस की बैठक पर BJP का बयान, भाजपा प्रवक्ता सलूजा बोले- अंतर्कलह से जूझ रही पार्टी

अब ‘मैं’ नहीं ‘हम’ पर काम करेगी पार्टी- PCC चीफ

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू ने कहा कि पार्टी अब ‘मैं’ नहीं ‘हम’ पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि हार के कारणों की समीक्षा और लोकसभा की तैयारी को लेकर बैठक हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रशासनिक व्यवस्था का दुरुपयोग कर चुनाव जीता। हमारा संगठन युवा, नया और सक्रिय हो और माइक्रो लेवल पर हर तरह का मैनेजमेंट हो। वहीं कार्यकर्ताओं से जुड़ी शिकायतों के सवाल पर जीतू पटवारी बिना जवाब दिए निकल गए।

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं ने की ये मांग

इधर, विधानसभा की हार के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस विधायकों और वरिष्ठों ने जल्द से जल्द टिकट वितरण की मांग की है। उनका कहना है कि वरिष्ठों को लोकसभा का टिकट दिया जाएगा। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीते दिनों से जारी कांग्रेस की बैठकों में विधानसभा में हुई हार पर मंथन हो रहा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठों को ही टिकट दिया जाए। जल्द टिकट वितरण के कई फायदे है।

CM मोहन की बैठकों का दौर जारी: संभाग प्रभारी अधिकारियों के साथ की मीटिंग, कार्यों में पारदर्शिता, कानून व्यवस्था मजबूत, यातायात सुगम बनाने समेत दिए ये निर्देश

वहीं कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने कहा कि नेताओं समेत कार्यकर्ताओं की भी यही मांग है। समय से पहले लोकसभा के प्रत्याशी घोषित किया जाए, ताकि उम्मीदवार जल्द चुनावी मैदान में उतर सके। कांग्रेस प्रत्याशियों को पर्याप्त समय मिलने की भी जरूरत है।

कांग्रेस की मांग पर बीजेपी का तंज

एमपी बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस नकल करना चाहती है। विधानसभा में बीजेपी की राजनीति की तर्ज पर यह मांग की गई। भाजपा की तर्ज पर अगर कांग्रेस को जाना है उसे गांधी परिवार से छुटकारा पाना चाहिए। जिसकी अलोकप्रियता के कारण कांग्रेस को जनता ने नकारा है। गांधी परिवार के कारण कांग्रेस चौपट हुई। कांग्रेस बीजेपी की नहीं बल्कि जनता की ओर रुख करेंगे। कार्यकर्ता आधारित पार्टी बनने की ओर कदम बढ़ाए। यह सब कर पाना कांग्रेस के बस की बात नहीं है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus